top of page
Search

कुछ इश्क किया कुछ काम किया

वो लोग खुद किस्मत थे जिन्होंने इश्क को काम समझा और काम से इश्क किया,

हम तो जीते जी मशरूफ रह गए, कुछ काम किया कुछ इश्क किया काम इश्क के आड़े आता रहा, इश्क से काम उलझता रहा ,

फिर आखिरकार हमने दोनों को अधूरा छोड़ दिया

ना इश्क किया ना काम किया।

 
 
 

Recent Posts

See All
मैं मिलूं या जो तुमसे मिला था

तो मैं मिलू या जो तुमसे मिला करता था वहीं मिलू जहां मिला करता था, बैसे ही जैसे मिला करता था, काम की बात करू या वही हसी ठिठोली की बातें...

 
 
 
कहानियां

वो इश्क ढूंढती रही कहानियों में, कोई बयान कर गया शायरियों में। जब तक चरित्र में बरवादियां ना हो आदमी कहानी नहीं बनता।

 
 
 
मुझ जैसे

अक्सर उदास चेहरों को में हसा देता हूं, मुझसे मुझ जैसे लोग देखे नहीं जाते।

 
 
 

Comments


©2019 by Smile Please. Proudly created with Wix.com

bottom of page